बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाओ, नहीं तो करेंगे बड़ी कार्रवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 27, 2018 12:31 PM2018-10-27T12:31:42+5:302018-10-27T12:31:42+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार (27 अक्टूबर) को सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पाक भारत में घुसपैठ को रोके नहीं तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी खुले हैं।

indian army chief bipin rawat pakistan warning attack | बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाओ, नहीं तो करेंगे बड़ी कार्रवाई

बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाओ, नहीं तो करेंगे बड़ी कार्रवाई

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार (27 अक्टूबर) को सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पाक भारत में घुसपैठ को रोके नहीं तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी खुले हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। रावत ने कहा कि कश्मीर का बचाव सेना किसी भी कीमत पर करने में सक्षम है। जिस तरह से पाक बार बार देश में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है उसके गलत मंशूबों को हम बिल्कुल कामयाब नहीं होने देंगे।


 शनिवार को इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित पैदल सेना दिवस पर रावत ने कहा कि घुसपैठ से नुकसान केवल पाकिस्तान को है इसलिए वह अपनी हरकतों से बाज आए और दहशतगर्दों को समर्थन देना बंद करे।


उन्होंने कहा कि पाक कश्मीर के काम को इस तरह की हरकतों से रोकना चाहता है। लेकिन कश्मीर हर तरह की परिस्थिति से निपटने को तैयार है। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि देश का एक जवान पत्थरबाजी में मारा गया। जो कि बॉर्डर पर निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगा था, इतना कुछ होने के बावजूद लोग बोल रहे हैं कि पत्थरबाजों के खिलाफ आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर्स की तरह कार्रवाई न हो।

Web Title: indian army chief bipin rawat pakistan warning attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे