आत्मनिर्भर भारत में रखरखाव यूनिटों का सकारात्मक योगदान, वायुसेना प्रमुख का संबोधन

By फहीम ख़ान | Published: March 15, 2024 07:06 PM2024-03-15T19:06:34+5:302024-03-15T19:07:04+5:30

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने 'आत्मनिर्भरता' की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया, जिसके लिए मेंटनेंस कमांड इकाइयों द्वारा सकारात्मक योगदान दिया जा रहा है.

indian airforce nagpur Positive contribution of maintenance units in self-reliant India, Air Force Chief's address | आत्मनिर्भर भारत में रखरखाव यूनिटों का सकारात्मक योगदान, वायुसेना प्रमुख का संबोधन

photo-lokmat

Highlightsइकाइयों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में शुरू किए गए प्रयासों से अवगत कराया गया.

नागपुरः वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शुक्रवार को नागपुर के वायुसेना नगर में आयोजित रखरखाव कमान कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता की. सम्मेलन दौरान अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने विभिन्न बेड़ों और प्रणालियों के निर्वाह की दिशा में मेंटनेंस कमांड के मुख्यालय और इसकी इकाइयों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. एयर चीफ मार्शल चौधरी ने 'आत्मनिर्भरता' की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया, जिसके लिए मेंटनेंस कमांड इकाइयों द्वारा सकारात्मक योगदान दिया जा रहा है.

आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में शुरू किए गए प्रयासों से अवगत कराया गया, जिससे विदेशी ओईएम पर निर्भरता कम हो सके. उन्होंने राष्ट्र निर्माण की दिशा में शुरू किए गए परिवर्तनकारी परिवर्तनों में सभी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया.

उन्होंने इस दो दिवसीय सम्मेलन में मेंटनेंस कमांड इकाइयों को ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित भी किया. मेंटनेंस कमांड नागपुर के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विभास पांडे ने यहां वायुसेना प्रमुख की अगवानी की. कमांडरों के इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर में फैले रखरखाव कमांड यूनिट के सभी फील्ड कमांडरों ने भाग लिया.

Web Title: indian airforce nagpur Positive contribution of maintenance units in self-reliant India, Air Force Chief's address

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे