पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि उसके कब्जे में केवल एक भारतीय पायलट है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय वायुसेना का पायलट लापता है।
पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले दो भारतीय पायलटों के पाक के कब्जे में होने का दावा किया था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसके कब्जे में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन हैं। हालाँकि भारत सरकार या भारतीय वायुसेना ने अभी तक लापता पायलट की पहचान की पुष्टि नहीं की है।
भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हुई और उसने पाकिस्तान के एक विमान F-16 को मार गिराया। हालांकि, इस बीच एक भारतीय पायलट के लापता होने की भी खबर है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तानी विमान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के कारण भारत के एक मिग विमान को भी नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसके कब्जे में दो भारतीय पायलट हैं।
बता दें कि मंगलवार तड़के भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर मंगलवार शाम से जारी गोलीबारी बुधवार सुबह तक जारी रही। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू संभाग के अखनूर, कृष्णा घाटी और नौशहरा में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी शुरू कर दी। इससे सीमा पर स्थित गांवों के लोगों में दहशत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सीमा से सटे लोगों के घरों पर भी मोर्टार और मिसाइल दागे गये हैं।
भारतीय सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ताजा स्थिति को देखते हुए देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
27 Feb, 19 07:34 PM
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने बुधवार शाम को एकबार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। उसने कृष्णा घाटी और पुंछ के मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
27 Feb, 19 06:45 PM
विपक्षी नेताओं ने सामूहिक रूप से की पाकिस्तान की निंदा
विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी विपक्षी नेता पाकिस्तान के दुस्साहस की निंदा करते हैं और हमारे लापता फाइटर प्लेन पायलट की सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त करते हैं। विपक्षी नेताओं ने सरकार से देश की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया।
27 Feb, 19 06:11 PM
भारत के समर्थन में खड़े हो सकते हैं 48 देश
27 Feb, 19 05:23 PM
भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया है।
27 Feb, 19 03:24 PM
विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'एक पाकिस्तानी वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट भारत के जवाबी हमले में मार गिराया गया। इस कार्रवाई में हमें एक मिग-21 का नुकसान हुआ। हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि वह उनके कब्जे में हैं। हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं।'
27 Feb, 19 03:24 PM
विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पुष्टि की है कि भारत का एक पायलट लापता है।
27 Feb, 19 03:16 PM
कश्मीर में एनआईए का सर्च ऑपरेशन चल रह है। दक्षिणी कश्मीर के 11 जगहों पर सर्च ऑपरेशन हो रहा है। इसमें अलगाववादियों के कई नेताओं के भी घर शामिल हैं। सीआरपीएफ पर 14 फरवरी को हुए हमले के सिलसिले में ये सर्च ऑपरेशन जारी है।
27 Feb, 19 02:46 PM
सूत्रों के हवाले से खबर आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 जेट से उड़ान भरी थी और अभी तक नहीं लौटे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान दो पायलट को अपने कब्जे में लिये जाने का दावा कर रहा है।
27 Feb, 19 02:44 PM
भारत सरकार की ओर से 3.15 बजे की जायेगी प्रेस-कॉन्फ्रेंस।
27 Feb, 19 02:39 PM
दिल्ली के उत्तर में समूचे हवाई क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में नई दिल्ली के ऊपर उड़ानें बंद हो गई हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में नौ हवाईअड्डे खाली करा लिए गए हैं।
27 Feb, 19 02:13 PM
गूगल मैप पर देखें पाकिस्तान में ध्वस्त आतंकी ठिकानों की जगह
भारतीय वायुसेना ने इन जगहों पर किया था हमला...
27 Feb, 19 01:49 PM
पाकिस्तान ने बडगाम (भारतीय क्षेत्र) में भारतीय एयरक्राफ्ट के गिरने पर कहा कि उसका इस दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
27 Feb, 19 12:44 PM
पाकिस्तान ने अपने कई एयरपोर्ट से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानो को रोका। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द हुईं।
27 Feb, 19 12:05 PM
भारत की सीमा में दाखिल होने वाले पाकिस्तान के एफ-16 पर हमला हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान का विमान गिराया। यह विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा। विमान से एक पैराशूट निकलता हुआ दिखा हालांकि, पायलट की स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।
27 Feb, 19 11:56 AM
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में बम गिराये हैं। कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
27 Feb, 19 11:48 AM
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घूसे, पीटीआई के हवाले से खबर। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ने बम भी गिराये। हालांकि, भारतीय सरकार की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
27 Feb, 19 11:45 AM
लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर। सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट को बंद किया गया। कई कमर्शियल फ्लाइट्स को रोका गया।
27 Feb, 19 09:19 AM
कोलकाता एसटीएफ और मुर्शिदाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में में जैश-ए-मोहम्मद के दो कथित आतंकी पकड़े गये।। गोला-बारूद भी बरामद
27 Feb, 19 09:03 AM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ सुबह से चल रही थी। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।
27 Feb, 19 08:56 AM
पाकिस्तान को अमेरिका से मिली नसीहत। अमेरिकी सचिव माइक पोंपियों ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात की है और सैन्य कार्रवाई के बदले आतंकी समूहों पर कदम उठाकर दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को कम करने की बात कही है।
27 Feb, 19 08:32 AM
पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया। आज सुबह हुई भारी गोलीबारी।
27 Feb, 19 08:31 AM
शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़- फायरिंग रूकी, सर्च ऑपरेशन जारी।
27 Feb, 19 08:22 AM
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़। शोपियां के मिमेंदर इलाके में मुठभेड़ जारी। तीन आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा।
27 Feb, 19 08:20 AM
पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना के मुताबिक भारत के 5 जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। इसमें दो को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पाकिस्तान के 5 चौकी बर्बाद हुए हैं। पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है।
27 Feb, 19 08:18 AM
चीन में विदेश मंत्री सुषमा स्वारज ने कहा- 'यह सैन्य कार्यवाई नहीं थी। लक्ष्य केवल जैश के आतंकी ठिकाना थे जो भारत पर दूसरे आतंकी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।'
27 Feb, 19 08:16 AM
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिलीं। उन्हें यहां रूस, चीन और भारत के बीच 16वें विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना है।
27 Feb, 19 08:14 AM
कर्नाटक के करवार में नौसेना रिपेयर यार्ड में सुरक्षा बढ़ाई गई। भारतीय वायुसेना के कल पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बदली परिस्थिति