भारत ने ब्रिटेन में आंबेडकर स्मारक खुली रखने की अपील जीती, लंदन में पढ़ाई के दौरान इसी इमारत में रहते थे बाबा साहेब

By भाषा | Published: March 14, 2020 06:05 AM2020-03-14T06:05:35+5:302020-03-14T06:05:35+5:30

ब्रिटिश सरकार ने उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ भारत की अपील मंजूर कर ली है। सरकार ने कहा है कि भारत के संविधान निर्माता का यह स्मारक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।

India won appeal to keep Ambedkar memorial open in Britain, Babasaheb lived in same building | भारत ने ब्रिटेन में आंबेडकर स्मारक खुली रखने की अपील जीती, लंदन में पढ़ाई के दौरान इसी इमारत में रहते थे बाबा साहेब

ब्रिटिश सरकार ने उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ भारत की अपील मंजूर कर ली है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटिश सरकार ने उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ भारत की अपील मंजूर कर ली है। सरकार ने कहा है कि भारत के संविधान निर्माता का यह स्मारक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।गौरतलब है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने के दौरान 1921-22 में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर इसी भवन में रहते थे।

ब्रिटिश सरकार ने उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ भारत की अपील मंजूर कर ली है। सरकार ने कहा है कि भारत के संविधान निर्माता का यह स्मारक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।

ब्रिटेन के सामुदायिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने गुरुवार को कामडेन स्थित 10 किंग हेनरी रोड को पिछली तारीख से योजना मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने के दौरान 1921-22 में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर इसी भवन में रहते थे।

जेनरिक ने कहा, ‘‘मुझे लंदन में डॉक्टर आंबेडकर के लिए संग्रहालय की योजना मंजूरी देते हुए खुशी हो रही है... वह आधुनिक भारत के संस्थापक सदस्यों में से एक और कई ब्रिटिश भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति थे।’’ 

Web Title: India won appeal to keep Ambedkar memorial open in Britain, Babasaheb lived in same building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे