भारत, वियतनाम ने मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत के लिये सहयोग बढ़ाने का निर्णय किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:36 IST2021-11-12T22:36:45+5:302021-11-12T22:36:45+5:30

India, Vietnam decide to increase cooperation for a free and open Indo-Pacific | भारत, वियतनाम ने मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत के लिये सहयोग बढ़ाने का निर्णय किया

भारत, वियतनाम ने मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत के लिये सहयोग बढ़ाने का निर्णय किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारत और वियतनाम ने शुक्रवार को खुले एवं मुक्त हिन्द प्रशांत के लिये द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की । यह सहयोग भारत और 10 देशों के आसियान समूह की क्षेत्र के लिये तैयार दृष्टि पर आधारित है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और वियतनाम के विदेश मंत्रियों के बीच आठवीं सामरिक वार्ता और 11वें राजनीतिक विचार विमर्श के दौरान हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से उठा ।

बयान के अनुसार, दोनों देशों ने भारत के हिन्द प्रशांत सागरीय पहल (आईपीओआई) तथा हिन्द प्रशांत के लिये आसियान दृष्टि की तर्ज पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की जिसका मकसद क्षेत्र में सभी के लिये सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लक्ष्य को हासिल करना है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में बैंकाक में पूर्वी एशिया शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईपीओआई स्थापित करने का प्रस्ताव किया था ताकि नौवहन क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिये सार्थक प्रयास किये जा सके । इसके बाद कई देश इसके समर्थन में आगे आए । आसियान हिन्द प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदार है।

भारत और वियतनाम के बीच इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व डिजिटल माध्यम से मंत्रालय में सचिव (पूर्व) रीवा गांगुली दास और वियतनाम का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश उप मंत्री एन कोंक जुंग ने किया ।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ दोंनों पक्षों ने भारत वियतनाम समग्र सामरिक साझेदारी से जुड़े हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा की जो दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा दिसंबर 2020 में डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में अंगीकार किये गए शांति, समृद्धि और जन (पीपुल) संबंधी संयुक्त दृष्टि के तहत मार्गदर्शित है।’’

इसमें कहा गया है कि इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हस्ताक्षर किये गए वर्ष 2021-23 की कार्य योजना की भी समीक्षा की गई । दोनों देशों ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Vietnam decide to increase cooperation for a free and open Indo-Pacific

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे