रैपिड टेस्ट किट पर उठे सवाल के बावजूद चीन से भारत आएंगे और मेडिकल उपकरण
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 24, 2020 11:32 IST2020-04-24T11:32:27+5:302020-04-24T11:32:27+5:30
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि आने वाले समय में भारत चीन से और चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करेगा। यह जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है, जब भारत में चीन से आई रैपिड एंटीबॉडी किट की सटीकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

भारत ने चीन से पिछले दो हफ्ते में 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट मंगाया था (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की सटीकता दर में कमी होने के कारण जहां एक ओर ये किट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के जांच के घेरे में आ गई है तो वहीं एक बार फिर भारत आने वाले दिनों में चीन से कई और मेडिकल उपकरण मंगाने वाला है। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (23 अप्रैल) को बताया कि आने वाले कुछ दिनों में चीन से 20 अन्य उड़ानें भारत आने वाली हैं। ये उड़ानें चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने के लिए चीन भेजी गई हैं।
मालूम हो, कोरोना से निपटने के लिए भारत ने चीन से पिछले दो हफ्ते में 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट मंगाया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि पिछले दो सप्ताह में चीन के पांच शहरों से लगभग दो दर्जन फ्लाइट्स भारत आई हैं, जिनसे लगभग 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट लाया गया है। इसमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल हैं।
In the past two weeks, around two dozen flights departed for India from five cities in China carrying nearly 400 tonnes of medical supplies, including RT-PCR test kits, Rapid Antibody Tests, PPE kits, thermometers etc: Ministry of External Affairs Spokesperson, Anurag Srivastava
— ANI (@ANI) April 23, 2020
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को ये भी बताया कि पिछले 2 हफ्तों में, 2 दर्जन उड़ानें चीन के विभिन्न शहरों से चिकित्सा आपूर्ति के साथ पहुंची हैं। हमें आने वाले हफ्तों में ऐसी 20 और उड़ानों की उम्मीद है। ये जानकारी तब सामने आई है जब चीन से मंगाई गई रैपिड एंटीबॉडी किट आईसीएमआर के जांच के घेरे में है। दरअसल, भारत भेजी गई रैपिड टेस्ट किट के परिणामों में बहुत अंतर आ रहा है और इनकी सटीकता दर भी बहुत कम है।
In the last 2 weeks, 2 dozen flights have arrived with medical supplies from different towns of China. We expect 20 more such flights in the coming weeks. This is likely to be stepped up: Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson Anurag Srivastava (file pic) pic.twitter.com/vVTPP45oCi
— ANI (@ANI) April 23, 2020
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना वायरस से 23,077 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 718 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से 4,749 लोग ठीक भी हुए हैं।