भारत, ताजिकिस्तान ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 18, 2021 23:31 IST2021-12-18T23:31:58+5:302021-12-18T23:31:58+5:30

India, Tajikistan discuss ways to enhance cooperation in various fields | भारत, ताजिकिस्तान ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, ताजिकिस्तान ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ताजिकिस्तान के अपने समकक्ष सिराजुद्दीन मुहरिद्दीन के साथ व्यापक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति के अलावा ऊर्जा, संपर्क और व्यापार के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श किया।

जयशंकर ने वार्ता को रचनात्मक बताया और कहा कि कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार पर चर्चा हुई।

अपने उद्घाटन भाषण में, विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर साझी चिंताओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारत टीका प्रमाणपत्रों को मान्यता देकर ताजिकिस्तान के साथ यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने की उम्मीद कर रहा है।

मुहरिद्दीन चार दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। वह भारत-मध्य एशिया वार्ता में भी शिरकत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Tajikistan discuss ways to enhance cooperation in various fields

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे