भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाले त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:02 PM2020-11-13T22:02:24+5:302020-11-13T22:02:24+5:30

India successfully tests ground-to-air quick-response missile | भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाले त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाले त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया

नयी दिल्ली, 13 नवंबर भारत ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केन्द्र से जमीन से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल प्रणाली का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोमीटर की रेंज में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के बाद अब उसके व्यावसायिक उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई वाले पायलट रहित बंशी विमान को सीधे निशाना बनाकर इस मिसाइल प्रणाली ने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।’’

ओडिशा के तट से अपराह्न 3:50 पर इसका परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India successfully tests ground-to-air quick-response missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे