नयी दिल्ली, 4 जनवरी भारत ने दक्षिण पश्चिम नाइजर में आतंकी हमले की सोमवार को कड़ी निंदा की जिसमें 70 से अधिक नागरिक मारे गए और अनेक घायल हो गए ।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा से आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा की है और सीमापार आतंकवाद सहित इस बुराई के खिलाफ ठोस वैश्विक कार्रवाई की अपील की है ।
गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम नाइजर में शनिवार को दो गांव पर आतंकी हमले में 70 से अधिक नागरिक मारे गए और अनेक घायल हो गए ।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, नाइजर की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है ।
बयान में कहा गया है, ‘‘ भारत दो जनवरी को दक्षिण पश्चिम नाइजर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है । भारत ने हमेशा सभी तरह आतंकवाद और इसके सभी स्वरूपों का विरोध और इसे खारिज किया है ।’’
मंत्रालय ने कहा कि हम नाइजर की सरकार और वहां के लोगों एवं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।