प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर, IMD की 63 देशों की सूची में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 19, 2019 06:02 AM2019-11-19T06:02:17+5:302019-11-19T06:02:17+5:30

India slipped six places to 59th in talent ranking, Switzerland at number 1 in IMD's list of 63 countries | प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर, IMD की 63 देशों की सूची में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर

यह रैंकिंग तीन प्रमुख श्रेणियों में प्रदर्शन पर आधारित है.

Highlightsआईएमडी की नवीन वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर आ गया है. कुल 63 देशों की इस सूची में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर है.

स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की नवीन वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर आ गया है. जीवन गुणवत्ता और शिक्षा पर खर्च में कमी इसकी वजह है. कुल 63 देशों की इस सूची में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर है.

यह रैंकिंग तीन प्रमुख श्रेणियों में प्रदर्शन पर आधारित है. इसमें निवेश एवं विकास, लोगों के बीच उसकी अपील और तत्परता है. ब्रिक्स देशों में भी भारत पीछे है. सूची में चीन (42वें), रूस (47वें) और दक्षिण अफ्रीका (50वें) पायदान पर है. गुणवत्तापूर्ण जीवन की कमी, प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें बनाकर रखने में अर्थव्यवस्था की कम प्राथमिकता की वजह से भारत की स्थिति में तेज गिरावट आई है.

आईएमडी बिजनेस स्कूल स्विट्जरलैंज एंड सिंगापुर के वरिष्ठ अर्थशास्त्री जोस कैबलेरो ने कहा, ''कई कारकों की वजह से भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है. इसमें प्रति छात्र की शिक्षा पर खर्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शामिल हैं. यह जीडीपी वृद्धि से जुड़ा है.''

उन्होंने कहा, ''कुछ और भी मुद्दे हैं जो जीडीपी वृद्धि को इसी तरह से प्रभावित करते हैं जैसे प्रभावी स्वास्थ्य व्यवस्था और श्रमबल में महिलाओं का योगदान.'' भारत का अपील कारक हाल में आई प्रदूषण की समस्या से जुड़ा है. प्रतिभा के मामले में स्विट्जरलैंड ने अपनी शीर्ष स्थिति को बरकरार रखा. इसके बाद डेनमार्क दूसरे और स्वीडन तीसरे पायदान पर है.

शीर्ष 10 देशों में ऑस्ट्रिया चौथे, लक्जमबर्ग पांचवें, नॉर्वे छठे, आइसलैंड सातवें, फिनलैंड आठवें, नीदरलैंड नौवें और सिंगापुर 10वें नंबर पर है.

Web Title: India slipped six places to 59th in talent ranking, Switzerland at number 1 in IMD's list of 63 countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे