इजराइल की कार्रवाई की निंदा करे भारत: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:07 IST2021-05-12T21:07:46+5:302021-05-12T21:07:46+5:30

इजराइल की कार्रवाई की निंदा करे भारत: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नसीम खान ने बुधवार को मांग की कि भारत फलस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजराइली बलों की कार्रवाई की निंदा करे।
कांग्रेस नेता खान ने राज्यपाल एस बी कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसके जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजराइल के कदमों की निंदा करने की अपील की।
खान ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि भारत सरकार फलस्तीनी नागरिकों पर इजराइली बलों के हमले की निंदा करे और फलस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।