लाइव न्यूज़ :

लद्दाख सेक्टर में एलएसी पर आठ महीने से तनाव, भारतीय सेना ने दरियादिली दिखाते हुए दूसरे चीनी सैनिक को भी लौटाया

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 11, 2021 16:25 IST

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तीन दिन पहले पकड़े गए चीनी सैनिक को सोमवार को चीन को सौंप दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

Open in App
ठळक मुद्देसैनिक को शुक्रवार सुबह पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे वाले क्षेत्र में पकड़ा गया था।पूर्वी लद्दाख में पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर चुशूल-मोल्दो सीमा स्थल पर सैनिक को चीन को सौंप दिया गया।पिछले आठ महीने से ज्यादा समय से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है।

जम्मूः साढ़े तीन माह के भीतर लद्दाख सेक्टर में एलएसी को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे दूसरे चीनी सैनिक को भी भारतीय सेना ने दरियादिली दिखाते हुए वापस लौटा दिया है।

इससे पहले पिछले साल 19 अक्तूबर को ‘भटक’ कर आए सैनिक को भी लौटाया जा चुका है। सेनाधिकारियों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को पकड़े गए ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिक को आज वापस चीन को सौंप दिया है। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह चीनी सैनिक 8 जनवरी को गलती से एलएसी पार कर के भारतीय सीमा में घुस आया था। प्रक्रिया के अनुसार चीनी सैनिक से पूछताछ की गई जिसके बाद उसे वापस भेजने का फैसला लिया गया। चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) के सैनिक को शुक्रवार सुबह पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे वाले क्षेत्र में पकड़ा गया।

चीनी सैनिक एलएसी के भारतीय हिस्से में आ गया था

चीनी सैनिक एलएसी के भारतीय हिस्से में आ गया था। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में आज सुबह 10.10 बजे पर चुशूल-मोल्दो सीमा स्थल पर सैनिक को चीन को सौंप दिया गया। इससे पहले चीनी सेना ने ये कन्फर्म किया था कि उनका एक सैनिक गलती से चीन-भारत सीमा क्षेत्र में गुमराह हो गया है।

चीनी सेना की एक आनलाइन वेबसाइट पर चीनी सेना ने कहा था कि ”रात के अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति की वजह से चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फ्रंटियर डिफेंस फोर्स का एक जवान शुक्रवार की सुबह भारत-चीन सीमा से गुम हो गया है।”

चीनी सैनिक को भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के आरोप में पकड़ा गया था

इससे पहले भी पिछले साल 19 अक्तूबर को इसी तरह से चीनी सैनिक को भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे भी वापस चीनी सैनिक को सौंप दिया गया था। भारत और चीन के बीच पीछे साल मई के महीने से तनाव चल रहा है। लद्दाख के अलावा सिक्किम में भी दोनों देशों की सेना आमने सामने रही हैं।

इतना ही नहीं गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी. जिसमे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद भी हुए थे। बहुत से चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबर भी आई थी लेकिन चीनी सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई। इसके बाद पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे में भी दोनों देशों की सेना आमने सामने हैं। कुछ इलाकों में भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे खदेड़ दिया और ऊंचाई वाले हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया हुआ है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरलद्दाखचीनभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन