भारत में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 4329 लोगों की मौत, नए मामलों में लगातार दूसरे दिन आई कमी

By विनीत कुमार | Updated: May 18, 2021 11:26 IST2021-05-18T09:27:43+5:302021-05-18T11:26:44+5:30

Coronavirus Update India: भारत में कोविड के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई है लेकिन सबसे ज्यादा मौतें भी पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 24 लाख से कम हो गई है।

India reports highest death in 24hrs as 4,329 dies while 2,63,533 new cases reported | भारत में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 4329 लोगों की मौत, नए मामलों में लगातार दूसरे दिन आई कमी

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 63 हजार नए मामले सामने आए हैंकोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में भी आई कमी, 34 लाख से कम हुए एक्टिव मरीज वहीं एक दिन में भारत में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौत, 2 लाख 78 हजार 719 हुआ मृतकों का आंकड़ा

भारत में कोरोना संक्रम के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन कमी नजर आई है। हालांकि मौत का ग्राफ और ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 4329 लोगों की मौत हो गई है। भारत में एक दिन में ये कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं।

इसी के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 78 हजार 719 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के नए मामले 3 लाख से कम आए हैं। ताजा अपडेट के बाद भारत में पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में देश में 4 लाख 22 हजार 436 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। ऐसे में देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 हो गई है। एक्टिव केस और घटकर 33 लाख 53 हजार 765 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।  

कोरोना: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले सामने आए, उसमें कर्नाटक शीर्ष पर है। राज्य में 38 हजार 603 नए मामले आए। वहीं, तमिलनाडु में 33 हजार 75 और महाराष्ट्र में 26 हजार 616 नए केस मिले। इसके बाद चौथे स्थान पर केरल रहा जहां से 21 हजार 402 नए केस मिले जबकि पश्चिम बंगाल में 19, 003 नए मरीज मिले।

पिछले 24 घंटे में आए कुल मामलों में से 52.63 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसमें अकेले कर्नाटक से 14.65 प्रतिशक केस आए हैं। वहीं, मृतकों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुईं। यहां एक दिन में ही एक हजार लोगों की मौत कोरोना से हो गई। वहीं कर्नाटक में 476 लोगों की मौत की खबर है।

इसके अलावा दिल्ली में 340, तमिलनाडु में 335, उत्तर प्रदेश में 271, उत्तराखंड में 223, पंजाब में 191, राजस्थान में 157, छत्तीसगढ़ में 149, पश्चिम बंगाल में 147, हरियाणा में 114 और आंध्र प्रदेश में 109 लोगों जान गई।

Web Title: India reports highest death in 24hrs as 4,329 dies while 2,63,533 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे