भारत में कोरोना के 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार नए मामले, 2624 लोगों की हुई मौत, एक्टिव केस 25 लाख के पार

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2021 10:27 AM2021-04-24T10:27:15+5:302021-04-24T11:34:06+5:30

Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक केस भारत में सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या में भी तेजी जारी है।

India reports 3.46 lakh new coronavirus cases and 2624 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार नए मामले, 2624 लोगों की हुई मौत, एक्टिव केस 25 लाख के पार

भारत में कोरोना के 3.46 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1 लाख 89 हजार 544 लोगों की मौतस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 13 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोगों को लगी है वैक्सीनये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर रिकॉर्ड संख्या में नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2624 लोगों की मौत भी इस दौरान कोरोना से हो गई है।

ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 89 हजार 544 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 25 लाख 52 हजार 940 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 1 करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 


पिछले 24 घंटे में 2 लाख 19 हजार 838 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इन सबके बीच 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है।

कोरोना से मरने वालों की दर 1.14 प्रतिशत हुई

देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी है। मरने वालों की दर भी गिरकर 1.14 फीसदी हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। 

वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए। 

19 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले 1.50 करोड़ के पार चले गए। आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

(भाषा इनपुट) 

Web Title: India reports 3.46 lakh new coronavirus cases and 2624 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे