देश में पिछले 24 घंटों में 13 प्रतिशत कम हुए कोरोना के नए केस, संक्रमण दर भी घटा, 1072 लोगों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 4, 2022 09:48 IST2022-02-04T09:46:58+5:302022-02-04T09:48:21+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,49,394 नए मामले आए, 2,46,674 रिकवरी हुईं और 1,072 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

India reports 149394 fresh COVID cases 13 percent lower than yesterday | देश में पिछले 24 घंटों में 13 प्रतिशत कम हुए कोरोना के नए केस, संक्रमण दर भी घटा, 1072 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 13 प्रतिशत कम हुए कोरोना के नए केस, संक्रमण दर भी घटा, 1072 लोगों की मौत

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,49,394 नए मामले आएयह आंकड़ा कल के मुकाबले 13 प्रतिशत कम हैपिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से 1072 लोगों की मृत्यु हो चुकी है

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा कल के मुकाबले 13 प्रतिशत कम है। बता दें कि गुरुवार को 1,72,433  नए मामले सामने आए थे। 

वहीं, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से 1072 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 2,46,674 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। मालूम हो, दैनिक पॉजिटिव दर भी कल के मुकाबले कम हुआ है। आज संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत। हालांकि, गुरुवार को यह 10.99 प्रतिशत था। 

हालांकि, आज की बात करें तो कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,19,52,712 हो गए हैं, जबकि अभी भी देश में 14,35,569 सक्रिय मामले मौजूद हैं। साथ ही, 4,00,17,088 लोगों की कुल रिकवरी भी हुई है। वहीं, अब कुल मौतों का आंकड़ा 5,00,055 हो गया है। इसके अलावा 1,68,47,16,068 लोगों को अब तक वैक्सीनेशन लग चुकी है।

बताते चलें कि बुधवार को देश में 1,72,433  नए मामले दर्ज किए गए थे जोकि मंगलवार के मुकाबले 6.8 प्रतिशत ज्यादा थे। वहीं, बुधवार को 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 4 लाख 98 हजार 983 हो गया था। 

इसके अलावा कल 2,59,107 लोग ऐसे रहे जो बीमारी से ठीक हुए थे। मालूम हो, कल देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 15,33,921 था। हालांकि, इस दौरान कुल रिकवरी का आंकड़ा 3,97,70,414 रहा। 

Web Title: India reports 149394 fresh COVID cases 13 percent lower than yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे