Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले आए सामने और 381 लोग हुए ठीक, 22.17 प्रतिशत हुई देश में कोविड-19 की रिकवरी रेट

By सुमित राय | Published: April 27, 2020 04:54 PM2020-04-27T16:54:04+5:302020-04-27T16:54:04+5:30

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1396 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 27892 पहुंच गई है।

India recorded 1396 cases in the last 24 hours, says Health ministry | Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले आए सामने और 381 लोग हुए ठीक, 22.17 प्रतिशत हुई देश में कोविड-19 की रिकवरी रेट

Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले आए सामने। (फोटो सोर्स- एएफपी)

Highlightsपिछले 24 घंटे में 381 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 6184 लोग ठीक हो चुके हैं।देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 22.17% हो गया है।

भारत का कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 1396 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 381 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 6184 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "देशभर में पिछले 24 घंटे में 1396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27892 हो गई है। पिछले एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6184 हो गई है, हमारा रिकवरी रेट 22.17% हो गया है, हमारा रिकवरी रेट बढ़ रहा है।"

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को आया है और यहा अब तक 8068 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 342 लोगों की मौत हो गई है और 1076 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

गुजरात में कोरोना की चपेट में 3300 से ज्यादा लोग

महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर गुजरात में हैं, जहां अब तक 3301 लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है और 313 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

दिल्ली में करीब 3 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2918 हो गई है, जिसमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस महामारी से 877 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: India recorded 1396 cases in the last 24 hours, says Health ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे