'दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार भारत', चीन से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने दिया बयान

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 01:17 PM2020-10-05T13:17:03+5:302020-10-05T13:17:03+5:30

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वायुसेना भारत और चीन के साथ दोनों फ्रंट पर एक साथ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन की हरकत के बारे में मई में ही पता लग गया था, तभी से ही भारतीय सेना और वायुसेना की ओर से एक्शन लिया गया। 

'India ready for war on both front', Air Force chief RKS Bhadauria gave statement amid tension from China | 'दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार भारत', चीन से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने दिया बयान

वायुसेना प्रमुख बोले कि ईस्टर्न फ्रंट पर वायुसेना मुस्तैद है और ऐसा कोई सवाल ही नहीं होता कि चीन हमसे किसी भी तरह से बेहतर स्थिति में हो।

Highlightsआरकेएस भदौरिया ने कहा है कि भारत उत्तर भारत में दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार है। वायुसेना चीफ ने आगे कहा कि राफेल के आने से वायुसेना की ताकत बढ़ी है

नई दिल्ली: चीन और भारत के बीच लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि भारत उत्तर भारत में दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार है। उन्हीने कहा कि चीन और पाकिस्तान की ओर से जो तनाव की स्थिति बन रही है, उसपर भारत हर तरीके से मुस्तैद है। 

वायुसेना चीफ ने आगे कहा कि राफेल के आने से वायुसेना की ताकत बढ़ी है और ये हमें आगे तक मजबूत करेगा। इससे हम जल्दी और ठोस कार्रवाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में तेजस, कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, ट्रेनर एयरक्राफ्ट समेत कई अन्य ताकतवर हथियार वायुसेना की ताकत बनेंगे। 

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वायुसेना भारत और चीन के साथ दोनों फ्रंट पर एक साथ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन की हरकत के बारे में मई में ही पता लग गया था, तभी से ही भारतीय सेना और वायुसेना की ओर से एक्शन लिया गया। 

भदौरिया ने कहा कि ईस्टर्न फ्रंट पर वायुसेना मुस्तैद है और ऐसा कोई सवाल ही नहीं होता कि चीन हमसे किसी भी तरह से बेहतर स्थिति में हो। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ वायुसेना ने बहुत तेजी से बदलाव किए हैं और अब काफी हदतक कमियों को दूर कर लिया गया है। 

Web Title: 'India ready for war on both front', Air Force chief RKS Bhadauria gave statement amid tension from China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे