भारत ने अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 01:12 IST2021-08-13T01:12:43+5:302021-08-13T01:12:43+5:30

India participates in regional meeting on Afghanistan | भारत ने अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया

भारत ने अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते असर के मद्देनजर पैदा हालात के संबंध में चर्चा के लिए कतर द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन की बैठक में बृहस्पतिवार को भारत भी शामिल हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय (एमईए) में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान डिवीजन में संयुक्त सचिव जे पी सिंह ने बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि बैठक में अफगानिस्तान के कई महत्वपूर्ण हितधारकों ने भाग लिया।

बागची ने कहा कि संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-काहतानी ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान भारत को बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India participates in regional meeting on Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे