नई दिल्ली, 27 मार्च। भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को सैन्य संचालन महानिदेशक (Director General of Military Operations) स्तर पर अनिर्धारित बातचीत हुई। दोनों ही देशों के बीच यह बातचीत 'हॉट लाइन' पर हुई। इस दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने बिना उकसावे के फायरिंग की है। जिसमें उसमें खासा नुकसान हुआ है।
वहीं पाकिस्तान के इन आरोपों का खंडन करते हुए भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि भारतीय सेना की ओर से की फायरिंग जवाबी फायरिंग थी जो पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय जवानों को उकसाने के लिए की गई फायरिंग थी।