भारत, पाक ने सभी लंबित कार्य निष्पादन संबंधी वीजा मामलों को मंजूरी दी : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:33 IST2021-06-17T20:33:14+5:302021-06-17T20:33:14+5:30

India, Pakistan clear all pending performance visa cases: MEA | भारत, पाक ने सभी लंबित कार्य निष्पादन संबंधी वीजा मामलों को मंजूरी दी : विदेश मंत्रालय

भारत, पाक ने सभी लंबित कार्य निष्पादन संबंधी वीजा मामलों को मंजूरी दी : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 17 जून भारत, पाकिस्तान ने सभी लंबित कार्य निष्पादन संबंधी (एसाइनमेंट) वीजा मामलों को मंजूरी दी । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ये नियमित प्रशासनिक मामले होते हैं । मैं समझता हूं कि दोनों पक्षों ने सभी लंबित कार्य निष्पादन संबंधी वीजा को कल मंजूरी प्रदान कर दी ।’’

उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब उनसे पूछा गया था कि क्या कि दोनों देशों को कार्य निष्पादन संबंधी राजनयिकों एवं विदेशी मिशनों के कर्मचारियों को दिया जाने वाला एसाइनमेंट वीजा प्रदान करने में कोई समस्या है ।

उल्लेखनीय है कि एसाइनमेंट वीजा सामान्य तौर पर परस्पर लेनदेन के आधार पर प्रदान किया जाता है । इस वीजा से राजनयिकों एवं विदेशी मिशनों में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी प्रतिनियुक्ति वाले देश में काम करने की अनुमति मिलती है ।

भारत और पाकिस्तान ने पिछले वर्ष अपने अपने उच्चायोगों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या घटाकर आधी कर दी थी । यह भारत में पाकिस्तानी अधिकारियों के कथित जासूसी कार्यों में लिप्त होने की घटना के बाद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Pakistan clear all pending performance visa cases: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे