उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), एक जून सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति का दोनों पक्षों द्वारा ‘‘अक्षरश:’’ पालन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर की सीमा के पास ‘‘थोड़ा भी’’ कोताही नहीं बरत रही है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘25 फरवरी को संघर्षविराम पर सहमति बनी थी और तब से दोनों पक्ष (भारत-पाकिस्तान) इसका अक्षरश: पालन कर रहे हैं।’’
लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना वर्तमान में नियंत्रण रेखा के पास शांति एवं धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम थोड़ा भी कोताही नहीं बरत रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति एक जिम्मेदार देश के तौर पर भारत के व्यवहार को दर्शाता है, जहां हमने कोविड-19 महामारी के दौरान परिपक्वता, धैर्य और मानवतावादी रूख दिखाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।