लोकसभा चुनाव 2024 में 64.2 करोड़ लोगों के मतदान करने के साथ भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: चुनाव आयोग

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 3, 2024 13:36 IST2024-06-03T13:33:15+5:302024-06-03T13:36:30+5:30

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। 

India made a world record with 64.2 crore people voting in the Lok Sabha elections 2024 Says Election Commission | लोकसभा चुनाव 2024 में 64.2 करोड़ लोगों के मतदान करने के साथ भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव 2024 में 64.2 करोड़ लोगों के मतदान करने के साथ भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: चुनाव आयोग

Highlightsभारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।न्होंने कहा, "अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि 'लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं।" कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।

नई दिल्ली: भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को यह बात कही। राजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। 

कुमार ने कहा, "भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।" निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में 'लापता जेंटलमैन' नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।" उन्होंने कहा, "अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि 'लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं।" 

कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त उपहारों, मादक पदार्थ और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी।

कुमार ने ये भी कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किया, कई के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज कीं और शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया।"

कुमार ने कहा, "आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, निर्वाचन आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी। इसके अलावा हमने 2024 के आम चुनावों में 'डीप फेक', कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा तैयार की गयी बनावटी सामग्री की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया।"

Web Title: India made a world record with 64.2 crore people voting in the Lok Sabha elections 2024 Says Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे