Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 4575 नए मामले, 145 लोगों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 9, 2022 10:01 AM2022-03-09T10:01:12+5:302022-03-09T10:01:49+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 46,962 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

India logs 4575 new Covid19 new infections active cases dip to 46962 | Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 4575 नए मामले, 145 लोगों की मौत

Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 4575 नए मामले, 145 लोगों की मौत

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 46,962 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 42,975,883 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 145 लोगों की मौत हुई। ऐसे में इससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 15 हजार 355 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नए बुलेटिन के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामले 46,962 हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0।11 प्रतिशत शामिल था।

वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 7,146 रिकवर हो चुके हैं। इसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,24,13,566 हो गया है। अभी रिकवरी रेट 98।69 प्रतिशत है। इस दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट 0.51 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.62 प्रतिशत रहा। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गई है। 

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.33 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Web Title: India logs 4575 new Covid19 new infections active cases dip to 46962

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे