नॉर्वे की जनसंख्या के बराबर लोगों का भारत रोज टीकाकरण कर रहा है : सरकार
By भाषा | Updated: July 2, 2021 22:50 IST2021-07-02T22:50:58+5:302021-07-02T22:50:58+5:30

नॉर्वे की जनसंख्या के बराबर लोगों का भारत रोज टीकाकरण कर रहा है : सरकार
नयी दिल्ली, दो जुलाई केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में 21 जून के बाद से प्रतिदिन 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जो नॉर्वे की जनसंख्या का प्रतिदिन टीकाकरण करने के बराबर है । केंद्र ने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया ''मेराथन है न कि 100 मीटर की दौड़ ।''
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज तक 34 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस निरोधक टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जो अमेरिका की समूचे जनसंख्या के बराबर है।
अग्रवाल ने बताया, ''हमलोग मेराथन में हैं न कि 100 मीटर की दौड़ में ।'' अग्रवाल से यह पूछा गया था कि 21 जून को भारत में 86 लाख से अधिक खुराक दी गयी तो टीकाकरण की यह दर धीमी क्यों हो गयी है ।
सरकार ने 13 मई को देश में अगस्त से दिसंबर के बीच टीका निर्माण का रोडमैप साझा किया था।
इसमें कहा गया है कि 75 करोड़ खुराक कोविशील्ड के और 55 करोड़ खुराक कोवैक्सीन के होने चाहिये । सरकार को टीकों की आपूर्ति कराने वाले दो मुख्य आपूर्तिकर्ता हैं ।
इसमें कहा गया था कि इसके अलावा बायलॉजिकल ई लिमिटेड के 30 करोड़ खुराक, जाइडस केडिला के पांच करोड़ खुराक, नोवावैक्स के 20 करोड़ खुराक सीरम इंस्टीच्यूट आफ इंडिया निर्मित, भारत बायोटेक के दस करोड़ नैजल टीका, जेनोवा के छह करोड़ टीके और स्पूतनिक वी की 15.6 खुराक अगस्त से दिसंबर के बीच उपलब्ध होंगी ।
अगस्त से दिसंबर के बीच कोविड टीकों की उपलब्धता पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि इसे एक संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
उन्होंने बताया, ''जब हमने कहा कि हमें 216 करोड़ खुराक चाहिये, तो कंपनियों और निर्माताओं ने आशावादी अनुमान साझा किए। हमने यह घोषणा करने के लिए उनकी साख पर भरोसा जताया । हमने सोचा कि इसे देश के साथ साझा करना उचित है क्योंकि उस समय यह महसूस होता था कि टीके उपलब्ध हैं या नहीं ।''
उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (कोविशील्ड) और भारत बायोटेक (कोवैक्सिन) की ओर इशारा करते हुए कहा कि दो निर्माताओं का अनुमान 90 करोड़ का है और यह प्राप्त करने योग्य लगता है तथा वे अधिक उत्पादन कर सकते हैं ।
बायोलॉजिकल ई के टीके के बारे में पूछे जाने पर पॉल ने कहा, ''हमें इतना यकीन है कि हमने एडवांस में आर्डर दे दिया है। जाइडस के टीके के मामले में, उन्होंने कहा है कि अगस्त से दिसंबर के बीच वे पांच करोड़ खुराक का निर्माण करेंगे ।''
आपात इस्तेमाल के लिये मंजूर किये गये मोडर्ना टीके के बारे में पूछे जाने पर, पॉल ने कहा कि इस पर चर्चा जारी है कि देश को किस रूप में टीका प्राप्त होगा ।
जॉन्सन एंड जॉन्सन के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार अमेरिकी फर्मा कंपनी के संपर्क में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।