ग्लोबल बिजनस समिट में बोले PM मोदी-भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को तत्पर
By भाषा | Updated: February 23, 2019 14:22 IST2019-02-23T13:04:53+5:302019-02-23T14:22:53+5:30
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल में उदारीकरण के बाद से अब तक की सबसे ऊंची वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत से कम मुद्रास्फीति देखी गई।

ग्लोबल बिजनस समिट में बोले PM मोदी-भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को तत्पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि देश में अनगिनत स्टार्टअप्स हों और भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में दुनिया का नेतृत्व करे।
प्रधानमंत्री ने यहां 'विश्व व्यापार सम्मेलन' में कहा कि जब उनकी सरकार आई थी तब अर्थव्यवस्था की हालत ऐसी हालत थी कि मुद्रास्फीति बेतहाशा बढ़ रही थी, चालू खाते में घाटा बढ़ रहा था। लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों में सुधार के जो कदम उठाए गए हैं उसने तस्वीर पलट दी है। उन्होंने कहा,'आज बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है।'
PM Modi at an event in Delhi:Before'14,there was competition b/w ministries,individuals,in corruption,delays,on who can do maximum corruption,on whether coal or spectrum or CWG or defence deal will get more money. We know who were the main players in involved in this competition. pic.twitter.com/xm4HOBk8xu
— ANI (@ANI) February 23, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल में उदारीकरण के बाद से अब तक की सबसे ऊंची वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत से कम मुद्रास्फीति देखी गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी जैसे सुधारों ने मजबूत आर्थिक वृद्धि दर की ठोस नींव रखी है।