Bihar Heat Wave: गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, आधा दर्जन छात्र हुए बेहोश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

By धीरज मिश्रा | Updated: May 29, 2024 13:22 IST2024-05-29T13:20:27+5:302024-05-29T13:22:37+5:30

Bihar Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर देखने को मिल रहा है।

india heat wave red alert bihar Sheikhpura students fainted hospital | Bihar Heat Wave: गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, आधा दर्जन छात्र हुए बेहोश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Photo credit twitter

Highlightsभीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं स्कूली छात्रबिहार के कई स्कूलों में बेहोश हुए छात्र शेखपुरा के स्कूल में आधा दर्जन छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Bihar Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर देखने को मिल रहा है। शेखपुरा के एक स्कूल में गर्मी की थर्ड डिग्री का टॉर्चर छात्र नहीं सह पाए और उनकी तबियत खराब हो गई। स्कूल में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र गर्मी के चलते बेहोश हो गए। इलाज के लिए आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉ. रजनीकांत कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भर्ती छात्रों की हालत अब स्थिर है। स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना सभा चल रही थी, तब 6-7 छात्र अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश हो गए। हमने प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर सूचना दी गई है।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बीते दिनों पहले सारण में गर्मी के चलते 20 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई। वहीं, गोपालगंज में  3 छात्राएं बेहोश हो गई। इस तरह के मामले बिहार के कई हिस्सों से आ रहे हैं। 

छात्रों को गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों की सलाह

डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि छात्रों को हमेशा हाइड्रेटेड रहना चाहिए। उन्हें जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए। बेवजह गर्मी में बाहर न निकले। सभी छात्रों को पानी की बोतल साथ रखनी चाहिए।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। तापमाना का पारा लगातार 40 प्लस बना हुआ है। अगर बात करे आने वाले दिनों की तो बुधवार को अधिकतर तापमान 43 डिग्री, गुरुवार को 42 डिग्री, शुक्रवार को 41 डिग्री तापमान बने रहने की संभावना है।

Web Title: india heat wave red alert bihar Sheikhpura students fainted hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे