लाइव न्यूज़ :

दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत में मिले एक दिन में सबसे ज्यादा केस, अमेरिका भी रहा पीछे

By अनुराग आनंद | Updated: August 3, 2020 15:29 IST

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण से 771 लोगों की मौत हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ब्राजील की बात करें तो यहां भारत की तुलना में आधे से भी कम करीब 25 हजार मामले सामने आए हैं।देश में कोरोना टेस्ट के कुल आंकड़े भी दो करोड़ के पार हो चुके हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आज (सोमवार) देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 52972 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान देश में 771 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

सोमवार को दुनिया के किसी दूसरे देश की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस भी कोरोना संक्रमण के मामले में भी सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामले भारत की तुलना में कम सामने आए हैं। 

आज तक की मानें तो अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, ब्राजील की बात करें तो यहां भारत की तुलना में आधे से भी कम करीब 25 हजार मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि इन दोनों ही देशों में पिछले कई दिनों तक भारत की तुलना में अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। 

भारत में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 18 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के 52,972 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 771 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 18,03,696 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

बहरहाल, यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,79,357 है। वहीं, 1,186,203 लोग बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से कुल 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना टेस्ट के कुल आंकड़े भी दो करोड़ के पार हो चुके हैं-

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट अब तक हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार 2 अगस्त तक देश में 2,02,02,858 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें कल यानी 2 अगस्त को ही 3,81,027 सैंपल की जांच की गई।

इस बीच रिकवरी रेट में और सुधार देखने को मिला है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 65.44 फीसदी हो गई है। हालांकि, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी वृद्धि दर्ज की गई है। ये 11 फीसदी से बढ़कर अब 13.90 फीसदी हो गया है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियाअमेरिकाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो