लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बोल, किसानों को पेन्शन देनेवाला भारत पहला देश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 06:35 AM2019-04-16T06:35:23+5:302019-04-16T06:35:23+5:30

 लोस सत्ता में वापसी के बाद 60 साल के बुजुर्ग किसानों को पेन्शन लागू करने का आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है

India first pays pension to farmers: Fadnavis | लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बोल, किसानों को पेन्शन देनेवाला भारत पहला देश

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बोल, किसानों को पेन्शन देनेवाला भारत पहला देश

 लोस सत्ता में वापसी के बाद 60 साल के बुजुर्ग किसानों को पेन्शन लागू करने का आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. जिसके चलते किसानों को पेन्शन शुरू करनेवाला भारत देश पहला रहेगा. यह दावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां किया. तेल्हारा में सोमवार को आयोजित प्रचार सभा को वह संबोधित कर रहे थे.

देवेंद्र फडणवीस ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, देश की आन,बान और शान किन हाथों में सुरक्षित है और देश की सीमा को कौन सुरक्षित रख सकता है, इस पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा की तुलना करते हुए कहा कि, एक ओर आप ने कांग्रेस के 55-60 साल में दुराचारी, अत्याचारी एवं भ्रष्टाचारी सरकार देखी है वहीं दूसरी ओर आप मोदीजी की सरकार देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि, जिले के विकास के लिए 15 सालों में पिछले सरकार की तुलना में बीते 4 सालों में केंद्र सरकार ने चौगुनी निधि उपलब्ध कराते हुए किसानों की मदद की. किसानों का माल खरीदा गया.

जिले में चहुंओर विकास शुरू है. प्रलंबित बलिराजा योजना अंतर्गत सिंचाई परियोजना के काम शुरू है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के भाषण महज मनोरंजन हैं. उनके घोषणा-पत्र से लगता है कि, मुर्गियां बेचने का कारोबार है. कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ'के उद्घोष पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कहती है कि, हम गरीबी हटाएंगे, इतने सालों तक सत्ता में रहते क्यों नहीं किया? अब होश आ रहा है. मंच पर जिले के पालकमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल,सांसद संजय धोत्रे, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक रणधीर सावरकर, जिला भाजपा अध्यक्ष तेजराव थोरात, जिला शिवसेना के प्रमुख नितिन देशमुख सहित महायुति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. प्रस्तावना विधायक प्रकाश भारसाकले ने की. सांसद संजय धोत्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

फोटो: तेल्हारा में सोमवार को आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. फाइल: 16 सीटीसीएल  बॉक्स... ...और मुख्यमंत्री ने रोका अपना भाषण मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस का प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दरमियान मौके पर पुलिस बंदोबस्त में शामिल एक महिला पुलिस कर्मी को गश आ गया. भाषण के दौरान ही मुख्यमंत्री ने महिला पुलिसकर्मी की तरफ इशारा कर यह कहते हुए अपना भाषण रोक दिया कि, उसे पानी पिलाओ. मंच पर मौजूद डा. रणजीत पाटिल सहित अन्य पदाधिकारी महिला पुलिस कर्मी की ओर बढ़े. महिला पुलिस कर्मी को अच्छा महसूस होने के बाद उन्होंने अपना भाषण पूरा किया

Web Title: India first pays pension to farmers: Fadnavis