लाइव न्यूज़ :

विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को भारत ने अरब सागर में किया तैनात, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Updated: January 10, 2020 19:15 IST

पाकिस्तान और चीन का नौसेना अभ्यास सोमवार को उत्तरी अरब सागर में शुरू हुआ था। इसका मकसद दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है। कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 'सी गार्जियन' अभ्यास हो रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमाना जा रहा है कि इस कदम के जरिए भारत ने अपने दोनों पड़ोसियों को संकेत दिया है।सैन्य सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि जब पोत को सामरिक मिशन पर तैनात किया गया।

भारत ने अपना विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य अरब सागर में तैनात किया है। भारत ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब चीन और पाकिस्तान उस क्षेत्र में नौ दिवसीय नौसैनिक अभ्यास कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस कदम के जरिए भारत ने अपने दोनों पड़ोसियों को संकेत दिया है। सैन्य सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि जब पोत को सामरिक मिशन पर तैनात किया गया, नौसेना मुख्यालय के शीर्ष अधिकारी पोत पर सवार थे।

पाकिस्तान और चीन का नौसेना अभ्यास सोमवार को उत्तरी अरब सागर में शुरू हुआ था। इसका मकसद दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है। कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 'सी गार्जियन' अभ्यास हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को सामरिक उद्देश्य के साथ भेजा गया है और उस पर मिग 29के युद्धक विमान तैनात हैं। चीन पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को विकसित कर रहा है और इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है जिससे भारत में चिंता बढ़ रही है। 

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर चीन के शिनजियांग प्रांत की यात्रा पर

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह चीन के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शिनजियांग प्रांत की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह चीन के शीर्ष जनरलों से मुलाकात करेंगे। शिनजियांग प्रांत की सीमा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लगी हुई है।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह चीन की यात्रा पर जाने वाले सेना की उत्तरी कमान के दूसरे कमांडर हैं। इससे पहले 2015 में उनके पूर्ववर्ती लेफ्टिनेंट जनरल बी एस हुड्डा चीन गए थे। उत्तरी सेना के कमांडर की चीन यात्रा इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले इसके कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल को 2010 में इस आधार पर नियमित वीजा देने से इनकार कर दिया गया था कि उत्तरी कमान में ‘‘विवादित’’ जम्मू-कश्मीर भी आता है।

इस पर भारत ने गहरी नाराजगी जतायी थी और दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। इस मुद्दे को 2015 में लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की यात्रा के साथ सुलझाया गया था, जिससे दोनों के बीच संबंध सामान्य हो गए थे।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने पिछले तीन दिनों में बीजिंग और चेंगदू का दौरा किया है। गुरुवार को वह शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमकी पहुंचे, जिससी सीमाएं पीओके से लगती हैं। सूत्रों ने यहां बताया कि गुरुवार को उन्हें उरुमकी में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करनी है। शुक्रवार को वह स्थानीय सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। 

टॅग्स :मोदी सरकारपाकिस्तानचीनइंडियन एयर फोर्सभारतीय सेनाभारतीय नौसेना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित