भारत में 54 दिन में कोरोना के सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में 1.27 लाख केस मिले, 2795 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 1, 2021 09:34 AM2021-06-01T09:34:05+5:302021-06-01T09:38:41+5:30

Corona Update: भारत में दैनिक कोरोना संक्रमण दर अब घटकर 6.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं।

India coronavirus update reports 127510 new cases lowest in last 54 days | भारत में 54 दिन में कोरोना के सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में 1.27 लाख केस मिले, 2795 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 1.27 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 2.55 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए ठीकएक्टिव केसों की संख्या देश में घटकर 19 लाख से कम हुई, संक्रमण दर में भी कमीस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 21 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई है वैक्सीन

दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत के संकेत अब तेजी से मिलने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2795 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 287 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या अब घटकर 18 लाख 95 हजार 520 हो गई है। वहीं अब तक देश में 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 3 लाख 31 हजार 895 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं, पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 44 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना: 54 दिनों में सबसे कम नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 54 दिनों में एक दिन में कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। ये दिखाता है अब कोरोना मामले तेजी से देश में घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार 572 एक्टिव केस कम हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं साप्ताहित संक्रमण दर 8.64 प्रतिशत है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण दर घटकर 6.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो एक अच्छा संकेत है।

Web Title: India coronavirus update reports 127510 new cases lowest in last 54 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे