कोरोना से बड़ी राहत! पिछले 24 घंटे में तीन लाख से कम नए केस, 16 प्रतिशत की गिरावट, संक्रमण दर भी घटा

By विनीत कुमार | Updated: January 25, 2022 09:47 IST2022-01-25T09:12:39+5:302022-01-25T09:47:23+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में तीन लाख से कम केस आए हैं। हालांकि मौतों की संख्या अधिक है। देश में दैनिक संक्रमण दर 20 प्रतिशत से नीचे गिरकर 15.52 प्रतिशत पर आ गया है।

India coronavirus update 25 January less than 3 lakh cases and 614 deaths in 24 hrs | कोरोना से बड़ी राहत! पिछले 24 घंटे में तीन लाख से कम नए केस, 16 प्रतिशत की गिरावट, संक्रमण दर भी घटा

भारत में कोरोना के 24 घंटे में तीन लाख से कम नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं।दैनिक संक्रमण दर कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया है, रिकवरी रेट में मामूली सुधार।कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या 50,190 कम है, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 753 मरीज ठीक हुए।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या करीब 16 प्रतिशत (50,190) कम है। हालांकि, इस अवधि में 614 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 462 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी आई है। यह कल के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहित संक्रमण दर अभी 17.17 प्रतिशत है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मामले कम हुए हैं। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अभी 22 लाख 36 हजार 842 है। कल के मुकाबले ये 12 हजार 493 कम हुआ है।

24 घंटे में 2.67 लाख से ज्यादा हुए ठीक

भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 753 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में अब तक 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 मरीज देश में कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट में मामूली सुधार हुआ है और ये बढ़कर 93.15 प्रतिशत हो गया है।

वहीं, देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। भारत में सोमवार को 62 लाख 29 हजार 956 डोज वैक्सीन की दी गई। साथ ही 16 लाख 49 हजार 108 कोरोना सैंपल की जांच भी कल की गई।

बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 46,426 नए मामले सामने आए 32 और रोगियों की मौत हो गई। इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,210 मामले सामने आए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र में 28,286 केस मिले। दिल्ली में 5 हजार से कुछ अधिक नए मामले सामने आए।

Web Title: India coronavirus update 25 January less than 3 lakh cases and 614 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे