भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.32 लाख नए केस, 2713 लोगों की हुई मौत

By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2021 10:06 IST2021-06-04T09:50:49+5:302021-06-04T10:06:55+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 32 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन भी देश भर में लगाई गई है।

India coronavirus update 1,32,364 new cases and 2713 people dies | भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.32 लाख नए केस, 2713 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 40 हजार के पार पहुंचीएक्टिव केस अब घटकर 17 लाख से कम हुए, पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक लोग हुए ठीकदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से बचाव के लिए 28,75,286 वैक्सीन लगाई गई है

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार 364 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2713 मरीजों की जान भी चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 40 हजार 702 हो गई है। वहीं एक्टिव केस अब घटकर 16 लाख 35 हजार 993 रह गए हैं।

मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में ही देश में 2 लाख 7 हजार 71 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में देश में लगाए गए 28 लाख वैक्सीन

देश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 पहुंच गया है। इन सबके बीच अब तक 22 करोड़ 41 लाख 9 हजार 448 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में 28,75,286 वैक्सीन लगाई गई है।


वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20,75,428 सैंपल की टेस्टिंग की गई। इसी के साथ देश में अब तक कुल 35 करोड़ 74 लाख 33 हजार 846 टेस्ट किए जा चुके हैं।

जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं उसमें तमिलनाडु सबसे ऊपर है। तमिलनाडु में 24,405 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं केरल में 18853 जबकि कर्नाटक में 18324 केस मिले हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 15229 और आंध्र प्रदेश में 11421 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मौतें पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं। यहां 643 लोगों की मौत गुरुवार को कोरोना से हुई।

Web Title: India coronavirus update 1,32,364 new cases and 2713 people dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे