भारत में लगातार 8वें दिन दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, 24 घंटे में 60471 नए मामले, 2726 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: June 15, 2021 09:50 IST2021-06-15T09:43:10+5:302021-06-15T09:50:20+5:30

भारत में कोविड संक्रमण के पिछले 75 दिनों में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ये लगातार 8वां दिन है जब देश में दैनिक संक्रमण 5 प्रतिशत से कम है।

India coronavirus report update 60471 new cases and 2726 deaths in 24 hrs | भारत में लगातार 8वें दिन दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, 24 घंटे में 60471 नए मामले, 2726 मरीजों की मौत

भारत में लगातार 8वें दिन दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर 5 प्रतिशत से कम हुईदेश में अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 95.64 प्रतिशत पहुंच गया है, एक्टिव केस अब घटकर 9 लाख 13 हजारभारत में अब तक कुल 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से कमी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 में संक्रमण के 60471 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 75 दिनों में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं इसी अवधि में 2726 लोगों की मौत भी हो गई है। इन सबके बीच 1 लाख 17 हजार 525 लोग कोरोना से इस दौरान ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 77 हजार 31 हो गई है। वहीं राहत की बात ये है कि एक्टिव केस अब घटकर 9 लाख 13 हजार 378 रह गए हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार भारत में पिछले साल से अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 इस महामारी से उबर भी चुके हैं। वहीं अब तक कुल 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है।


देश में दैनिक संक्रमण दर 4 प्रतिशत से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत पहुंच गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 5 प्रतिशत से अब कम हो गया है। ताजा साप्ताहिक संक्रमण दर अब 4.39 प्रतिशत है। 

वहीं, दैनिक संक्रमण दर और कम होकर 3.45 प्रतिशत रह गया है। ये लगातार 8वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले तमिलनाडु से सामने आए हैं। यहां 12772 केस मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र से 8129, केरल से 7719, कर्नाटक से 6835 और आंध्र प्रदेश से 4549 नए मामले मिले हैं। इन्हीं पांच राज्यों से एक दिन में सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं।

Web Title: India coronavirus report update 60471 new cases and 2726 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे