भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,975 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 848 लोगों की मौत भी इस महामारी से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 58,390 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब देश में 31,67,324 हो गई है। इसमें एक्टिव केसों की संख्या 7,04,348 है जबकि 24 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24,04,585 है।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में 3,68,27,520 सैंपल के टेस्ट हुए। इसमें कल यानी सोमवार को ही 9,25,383 सैंपल के टेस्ट हुए।
Coronavirus: रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ऊपर
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत के लिए राहत की बात रिकवरी रेट है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 75.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है। साथ ही पॉ़जिटिविटी रेट में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। ये अब सात प्रतिशत से नीचे आकर 6.58 फीसदी हो गई है।
बता दें कि देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 6,93,398 हो गई है। ऐसे में आज शाम तक राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं।
महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है। इस समय राज्य में 1,68,126 मरीजों का उपचार जारी है।
पिछले 24 घंटों में जिन 848 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 212 महाराष्ट्र से, 127 कर्नाटक से, 97 तमिलनाडु से, 86 आंध्र प्रदेश से, 61 उत्तर प्रदेश से, 57 पश्चिम बंगाल से, 43 पंजाब से, 18 झारखंड से, 17 मध्य प्रदेश से, 13-13 दिल्ली और गुजरात से, 12 राजस्थान से और 11 केरल से है।
वहीं असम, हरियाणा और ओडिशा में संक्रमण से 10 लोगों की, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नौ-नौ लोगों की, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सात-सात, पुडुचेरी और त्रिपुरा में पांच-पांच गोवा में चार, बिहार में तीन जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में दो-दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 58,930 मौतों में, सबसे अधिक 22,465 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।