भारत में कोरोना के 24 घंटे में 27,409 नए मामले, 347 मरीजों की हुई मौत, 82 हजार से ज्यादा हुए ठीक

By विनीत कुमार | Updated: February 15, 2022 09:33 IST2022-02-15T09:20:25+5:302022-02-15T09:33:22+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 30 हजार से भी कम नए केस सामने आए हैं। वहीं 347 लोगों की मौत हुई है। देश में दैनिक संक्रमण दर अब 2.23 प्रतिशत रह गया है।

India cornavirus update reports 27409 fresh cases and 347 deaths in last 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 27,409 नए मामले, 347 मरीजों की हुई मौत, 82 हजार से ज्यादा हुए ठीक

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 27,409 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना से देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 509358 हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी।पिछले 24 घंटे में 82817 मरीज कोरोना से ठीक हुए, संक्रमण दर कम होकर 2.23 प्रतिशत रह गया है।देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 173 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में लगाई गई 44 लाख से अधिक डोज।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार में कमी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 27,409 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 347 और मरीजों की मौत कोरोना से इस अवधि में हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी की गई। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 509358 हो गई है।

संक्रमण दर देश में तीन प्रतिशत से नीचे

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर अब 2.23 प्रतिशत रह गया है। एक्टिव केस भी घटकर चार लाख 23 हजार 127 रह गए हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में 55 हजार 755 की कमी आई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41760458 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 82817 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए।

इस बीच देश में कोविड वैक्सीन की 173 करोड़ डोज भी लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 44 लाख 68 हजार 365 डोज लगाई गई। वहीं, देश में कोरोना की पहचान के लिए 12 लाख 29 हजार 536 सैंपल की जांच भी सोमवार को की गई।


मुंबई में 95 प्रतिशत सैंपल में ओमीक्रोन की पुष्टि

कोरोना के महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कम हो रहे मामलों के बीच मुंबई में कराए गए कुछ सैंपल के ताजा जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि यहां 95 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन वेरिएंट से जुड़े हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन वेरिएंट ही है। 

बीएमसी के मुताबिक मुंबई के 190 सैंपल के कराए गए जीनोम सिक्वेंसिंग में 180 (94.74 प्रतिशत) सैंपल में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। जिन 190 सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, उसमें 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 21 लोगों में संक्रमण के लिए ओमीक्रोन वेरिएंट जिम्मेदार था।

Web Title: India cornavirus update reports 27409 fresh cases and 347 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे