अफगान शहर कुंदुज में मस्जिद पर आतंकवादी हमले की भारत ने निंदा की
By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:19 IST2021-10-11T21:19:42+5:302021-10-11T21:19:42+5:30

अफगान शहर कुंदुज में मस्जिद पर आतंकवादी हमले की भारत ने निंदा की
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर उत्तर पूर्व अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की भारत ने सोमवार को कड़ी निंदा की और अफगानिस्तान में आतंकवाद से लड़ने के महत्व को दोहराया।
हमले में 100 से अधिक लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।
खबरों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय मस्जिद पर हमला किया जब जुमे की नमाज के लिए लोग वहां बड़ी संख्या में जमा हुए थे।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कुंदुज, अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद पर आतंकवादी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है जिसमें 100 से अधिक अफगानों के मारे जाने तथा कई अन्य के घायल होने की खबर है। हम इस कठिन समय में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हैं।’’
उसने कहा कि भारत ऐसे समय में अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और उसे उम्मीद है कि हमला करने वालों को बहुत जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।