US: कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 12:25 IST2025-03-09T12:22:12+5:302025-03-09T12:25:51+5:30
California: भारत ने रविवार को कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की और "कड़ी कार्रवाई" की मांग की

US: कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
California: भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की मांग की। भारत ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने संबंधी घटना की खबर देखी है और “हम इस तरह के घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’’
उन्होंने कहा, “हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।”
Our response to media queries regarding vandalism at a Hindu Temple in California:
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 9, 2025
🔗 https://t.co/8H25kCdwhYpic.twitter.com/H59bYxq7qZ
जायसवाल घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने शनिवार को कहा कि चीनो हिल्स में श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र को किया गया। ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने पोस्ट किया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया तथा इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित मंदिर में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है।
इसने कहा, “हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।”