भारत खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध: जयशंकर

By भाषा | Updated: December 21, 2021 23:37 IST2021-12-21T23:37:49+5:302021-12-21T23:37:49+5:30

India committed to open and free Indo-Pacific region: Jaishankar | भारत खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध: जयशंकर

भारत खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध: जयशंकर

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यथास्थिति के एकतरफा बदलाव और सैन्यीकरण सहित ''जटिल'' कार्रवाइयों पर चिंता व्यक्त की।

विदेश मंत्री भारत-जापान हिंद-प्रशांत मंच को संबोधित कर रहे थे।

जापान के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर अभिसरण के साथ साझेदारी ने काफी प्रगति की है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''आज भारत-जापान हिंद-प्रशांत मंच को संबोधित किया। रेखांकित किया कि भारत-जापान साझेदारी ने क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर अभिसरण के साथ काफी प्रगति की है। याद किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे क्षेत्र में सबसे स्वाभाविक संबंध करार दिया था।''

हालांकि, जयशंकर ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं की पृष्ठभूमि में उनकी टिप्पणी सामने आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India committed to open and free Indo-Pacific region: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे