भारत, भूटान ने विकास सहयोग की समीक्षा की, नयी परियोजनाएं क्रियान्वित करने को सहमत हुए

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:39 IST2021-06-28T22:39:45+5:302021-06-28T22:39:45+5:30

India, Bhutan review development cooperation, agree to implement new projects | भारत, भूटान ने विकास सहयोग की समीक्षा की, नयी परियोजनाएं क्रियान्वित करने को सहमत हुए

भारत, भूटान ने विकास सहयोग की समीक्षा की, नयी परियोजनाएं क्रियान्वित करने को सहमत हुए

नयी दिल्ली, 28 जून भारत और भूटान ने अपनी विकास साझेदारी में शामिल सभी क्षेत्रों की सोमवार को समीक्षा की और दोनों देश भूटान में सड़क ढांचा, जल प्रबंधन और कोविड-19 प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में नयी परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिए सहमत हुए।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता डिजिटल माध्यम से हुयी। इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राहुल छाबड़ा, सचिव (आर्थिक संबंध), विदेश मंत्रालय ने किया, जबकि भूटान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव किंगा सिंगये ने किया।

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भूटान की 12 वीं योजना (2018-2023) के दौरान विकास परियोजनाओं के लिए 4,500 करोड़ रुपये और ट्रांजिशनल ट्रेड फैसिलिटी के लिए 400 करोड़ रुपये का वादा किया है।

भूटान के विदेश सचिव ने देश के सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन में भारत की भूमिका की सराहना की।

भूटान में नियुक्त भारत के राजदूत आर काम्बोज भी वार्ता में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bhutan review development cooperation, agree to implement new projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे