आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश की साझा प्रतिबद्धता: श्रृंगला

By भाषा | Updated: December 6, 2021 23:00 IST2021-12-06T23:00:30+5:302021-12-06T23:00:30+5:30

India, Bangladesh have shared commitment to combating forces perpetrating terrorism: Shringla | आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश की साझा प्रतिबद्धता: श्रृंगला

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश की साझा प्रतिबद्धता: श्रृंगला

नयी दिल्ली, छह दिसंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रभावी सहयोग सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

श्रृंगला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ न केवल ढाका और नयी दिल्ली में बल्कि दुनिया भर की 18 राजधानियों में मैत्री दिवस मना रहे हैं। यह न केवल इस बात की पुष्टि करता है कि बंधन मजबूत हैं बल्कि भविष्य के लिए रिश्ते भी मजबूत होने का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं। विदेश सचिव ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी नयी और उभरती चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bangladesh have shared commitment to combating forces perpetrating terrorism: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे