भारत-बांग्लादेश के बीच अनूठा संबंध है : विदेश सचिव श्रृंगला

By भाषा | Updated: February 6, 2021 01:19 IST2021-02-06T01:19:01+5:302021-02-06T01:19:01+5:30

India-Bangladesh have a unique relationship: Foreign Secretary Shringla | भारत-बांग्लादेश के बीच अनूठा संबंध है : विदेश सचिव श्रृंगला

भारत-बांग्लादेश के बीच अनूठा संबंध है : विदेश सचिव श्रृंगला

नयी दिल्ली, पांच फरवरी विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं एवं दोनों देशों के बीच ऐसा सहयोगी संबंध है, जिसका दक्षिण एशिया में कोई सानी नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इतिहास, संस्कृति, भाषा और इनसे भी ऊपर आजादी, न्याय एवं बुहलवाद का आशीर्वाद मिला है। इन समानताओं को श्रृंगला ने शांतिपूर्ण एवं समृद्ध भविष्य के लिए ‘सेतु’ करार दिया।

विदेश सचिव ने यह बात कोलकाता में आयोजित तीसरे बांग्लादेश फिल्मोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

श्रृंगला ने कहा, ‘‘भारत एवं बांग्लादेश के द्विपक्षीय रिश्ते वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं और महामारी के बाद के समय में दुनिया में जहां उतार-चढ़ाव आया, वहीं हमारे रिश्ते बढ़े एवं मजबूत हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-Bangladesh have a unique relationship: Foreign Secretary Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे