भारत और फ्रांस बृहस्पतिवार को वार्षिक सामरिक वार्ता करेंगे

By भाषा | Updated: January 6, 2021 16:34 IST2021-01-06T16:34:29+5:302021-01-06T16:34:29+5:30

India and France to hold annual strategic talks on Thursday | भारत और फ्रांस बृहस्पतिवार को वार्षिक सामरिक वार्ता करेंगे

भारत और फ्रांस बृहस्पतिवार को वार्षिक सामरिक वार्ता करेंगे

नयी दिल्ली, 6 जनवरी भारत और फ्रांस बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में वार्षिक सामरिक वार्ता करेंगे जिसमें द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुअल बोन करेंगे । ’’

मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे । बोन अन्य भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे ।

गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच पिछली सामरिक वार्ता पेरिस में फरवरी 2020 में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and France to hold annual strategic talks on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे