भारत और बांग्लादेश को मिलकर अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखनी चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:54 IST2021-09-21T22:54:12+5:302021-09-21T22:54:12+5:30

India and Bangladesh should closely monitor the situation in Afghanistan: Former Foreign Secretary | भारत और बांग्लादेश को मिलकर अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखनी चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

भारत और बांग्लादेश को मिलकर अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखनी चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

गुवाहाटी, 21 सितंबर बांग्लादेश के पूर्व विदेश सचिव शमशेर एम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को अफगानिस्तान के हालात पर पैनी नजर रखनी चाहिए क्योंकि उसका इस उप महाद्वीप पर असर पड़ सकता है।

चौधरी ने अपने देश के राजदूत के तौर पर अमेरिका और रूस में काम किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व में नई सरकार किसी राजनीतिक विचारधारा से नहीं बल्कि ‘सांप्रदायिक’ सोच से प्रेरित है। भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भारतीय सेना की ओर से डिजिटल माध्यम से आयोजित एक संगोष्ठी में चौधरी ने कहा, “(अफगानिस्तान में) स्थिति चिंताजनक है और हमें यह देखना है कि आगे क्या होता है।”

बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे चौधरी ने यह भी कहा कि दोनों देशों को साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर काबिज होने से बांग्लादेश जैसे देशों में इस्लामी आतंकी समूहों को बढ़ावा मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and Bangladesh should closely monitor the situation in Afghanistan: Former Foreign Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे