"केवल भ्रष्टाचार करने के लिए इंडिया गठबंधन को सत्ता चाहिए", असम बीजेपी के नुमल मोमिन ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां मिले 'काले' धन को लेकर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 20, 2023 01:35 PM2023-12-20T13:35:45+5:302023-12-20T16:14:15+5:30

असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नुमल मोमिन ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन के सहयोगी केवल भ्रष्टाचार करने के लिए केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं।

"India alliance wants power only to indulge in corruption", Assam BJP's Numal Momin says on 'black' money found at Congress MP Dheeraj Sahu's house | "केवल भ्रष्टाचार करने के लिए इंडिया गठबंधन को सत्ता चाहिए", असम बीजेपी के नुमल मोमिन ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां मिले 'काले' धन को लेकर कहा

एएनआई

Highlightsअसम भाजपा के वरिष्ठ नेता नुमल मोमिन ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर किया तीखा हमला मोमिन ने कहा कि विपक्षी गठबंधन केवल भ्रष्टाचार करने के लिए केंद्र में सरकार बनाना चाहता है वहीं बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ सबका विकास' का विचार ही मुख्य है

गुवाहाटी: असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नुमल मोमिन ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन के सहयोगी केवल भ्रष्टाचार करने के लिए केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं। असम बीजेपी के नेता मोमिन ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों से बरामद हुए करोड़ों रुपये का हवाला देते हुए कहा, "गठबंधन सहयोगियों में बहुत भ्रष्टाचार है। ईडी ने केवल एक कांग्रेस सांसद के पास से सैकड़ों करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मोमिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ सबका विकास' का विचार ही मुख्य है।

इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के बारे में बात करते हुए नुमल मोमिन ने कहा कि उन्होंने सुना है कि कुछ गठबंधन सहयोगियों ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने नेता के रूप में प्रस्तावित किया है, लेकिन वह इस पर दूसरों नेताओं की टिप्पणी का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान गठबंधन सहयोगियों में से एक अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ 'झूठे हैं' की टिप्पणी की थी। दरअसल विपक्षी गठबंधन बिना किसी वैचारिक समानता के हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य मोदी जी को हराना है। उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है। लेकिन वो अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो सकते हैं।"

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना करते हुए मोमिन ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से सुधरकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, ''विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और उनकी कार्य संस्कृति से बहुत ईर्ष्या करता है। विपक्ष का यह गठबंधन टिकेगा नहीं और सीट बंटवारे पर बातचीत मेज पर आते ही लड़ाई दिखाई देने लगेगी।"

भाजपा नेता मोमिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जब तक सीटों का बंटवारा होगा तब तक यह गठबंधन टिक पाएगा क्योंकि बड़े साझेदार छोटी पार्टियों को सीटें देने पर सहमत नहीं होंगे। अगर कांग्रेस केवल 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो इंडिया गठबंधन टिक पाएगा। लेकिन ये संभव नहीं है। जब सीट शेयरिंग होगी तब गठबंधन के साथियों का असली चेहरा सामने आएगा।''

Web Title: "India alliance wants power only to indulge in corruption", Assam BJP's Numal Momin says on 'black' money found at Congress MP Dheeraj Sahu's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे