INDIA Alliance: पीएम पद की दावेदारी को लेकर राजद-कांग्रेस में रार, मृत्युंजय तिवारी ने कहा- पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार बेहतर, समीर सिंह बोले-बयान से बचना होगा

By एस पी सिन्हा | Published: August 31, 2023 05:33 PM2023-08-31T17:33:28+5:302023-08-31T17:34:52+5:30

INDIA Alliance: कांग्रेस ने नीतीश कुमार को पीएम दावेदार बताने वाले राजद प्रवक्ता को दायरे में रहकर बयान देने की नसीहत दे डाली है।

INDIA Alliance RJD-Congress rar over claim post of PM Mrityunjay Tiwari said Nitish Kumar is better in front PM Modi Sameer Singh said statement will avoided | INDIA Alliance: पीएम पद की दावेदारी को लेकर राजद-कांग्रेस में रार, मृत्युंजय तिवारी ने कहा- पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार बेहतर, समीर सिंह बोले-बयान से बचना होगा

file photo

Highlightsकांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह ने कहा कि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को पीएम उम्मीदवारी पर किसी तरह के बयान से बचना चाहिए। जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस की माने तो भाजपा को देश से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी मुहिम में आगे बढ़ रही है।इंडिया गठबंधन आपसी क्षेत्रीय मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ एक कदम और आगे बढ़ने की तैयारी में है।

INDIA Alliance: मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। इस बीच पीएम पद की दावेदारी को लेकर राजद और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। राजद ने नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत कर डाली है। वहीं, कांग्रेस ने नीतीश कुमार को पीएम दावेदार बताने वाले राजद प्रवक्ता को दायरे में रहकर बयान देने की नसीहत दे डाली है।

कांग्रेस विधान पार्षद समीर सिंह ने कहा कि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को पीएम उम्मीदवारी पर किसी तरह के बयान से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी यादव बोले तो बेहतर होता।

बता दें कि नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार की दावेदारी को लेकर अब तक जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के ही बयान आ रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार के इनकार के बाद राजद के प्रवक्ता ने भी नीतीश के समर्थन में बयान देकर गठबंधन के गलियारे में हडकंप मचा दिया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि इंडिया गठबंधन को सबसे पहले बाकी सभी मुद्दे छोड़ पीएम उम्मीदवार का मुद्दा ही सुलझा लेना चाहिए।

जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस की माने तो भाजपा को देश से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी मुहिम में आगे बढ़ रही है। जिसके कारण भाजपा में बेचैनी का माहौल है। अपनी तीसरी बैठक के जरिए इंडिया गठबंधन आपसी क्षेत्रीय मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ एक कदम और आगे बढ़ने की तैयारी में है। लेकिन राजद पीएम उम्मीदवारी का मुद्दा उठाकर न केवल नीतीश कुमार का विश्वास हासिल करने की कोशिश में है बल्कि बिहार में तेजस्वी यादव के लिए सीएम पद का रास्ता भी आसान बनाना चाह रही है।

Web Title: INDIA Alliance RJD-Congress rar over claim post of PM Mrityunjay Tiwari said Nitish Kumar is better in front PM Modi Sameer Singh said statement will avoided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे