किसानों के मुद्दे पर हरियाणा में निर्दलीय विधायकों ने खट्टर से की मुलाकात
By भाषा | Updated: December 16, 2020 00:48 IST2020-12-16T00:48:48+5:302020-12-16T00:48:48+5:30

किसानों के मुद्दे पर हरियाणा में निर्दलीय विधायकों ने खट्टर से की मुलाकात
चंडीगढ़, 15 दिसंबर हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तथा उनसे प्रदर्शनकारी किसानों एवं केंद्र के बीच नए कृषि कानूनों को लेकर बने गतिरोध का जल्द से जल्द समाधान निकालने का अनुरोध किया।
नयन पाल रावत, रणधीर सिंह गोलेन, राकेश दौलताबाद और धरम पाल गोंदेर ने खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की।
रावत ने बताया कि गतिरोध को खत्म करने के बारे में खट्टर से बात हुई और उन्होंने कहा कि राजग सरकार भी इस मुद्दे का जल्द समाधान चाहती है और वह किसानों की कई मांगों पर सहमति जता चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।