स्वतंत्रता दिवस: त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:44 IST2021-08-14T16:44:50+5:302021-08-14T16:44:50+5:30

स्वतंत्रता दिवस: त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
अगरतला, 14 अगस्त 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए त्रिपुरा में, विशेष रूप से बांग्लादेश से लगी 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने बताया कि 26 जुलाई को धलाई जिले में प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के हमले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के दो जवानों के शहीद होने के बाद पुलिस और बीएसएफ के जवान सीमा पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
नाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘26 जुलाई को धलाई में हुई घटना के बाद से हम हाई अलर्ट पर हैं। जिन चरमपंथियों के पड़ोसी बांग्लादेश में शिविर हैं, उन्होंने सीमा पर गश्त कर रहे बीएसएफ के दो जवानों की हत्या कर दी थी। चरमपंथी हमले के बाद फिर से बांग्लादेश में चले गए थे।’’
आईजीपी ने कहा कि जाली दस्तावेजों के साथ चेन्नई जाने की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को शुक्रवार को यहां एमबीबी (महाराजा बीर बिक्रम) हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया।
नाथ ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश से त्रिपुरा में प्रवेश करते हैं और फिर कश्मीर जाते हैं। इसके बाद वे फिर से राज्य में वापस आ जाते हैं। हम जांच कर रहे हैं कि क्या उनका किसी आतंकवादी संगठन से संबंध है।’’
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा पर हाई अलर्ट है ताकि कोई अवांछित तत्व भारतीय क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजभवन, सिविल सचिवालय और विधानसभा भवन जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है और अन्य स्थानों से राज्य की राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा, ‘‘वाहनों की निगरानी के लिए कुछ अस्थायी जांच चौकियां भी बनाई गई हैं और सभी पुलिस थानों एवं बीएसएफ को सतर्क कर दिया गया है, ताकि वे कड़ी निगरानी रखें।’’
उन्होंने बताया कि असम-अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग और आंतरिक स्थानों पर भी गश्त एहतियातन बढ़ा दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।