स्वतंत्रता दिवसः 2 करोड़ बेघर को घर, 15 करोड़ घरों में पीने का पानी और हर तीन लोकसभा क्षेत्र के बीच एक मेडिकल कॉलेज

By भाषा | Published: August 15, 2019 04:30 PM2019-08-15T16:30:25+5:302019-08-15T16:30:25+5:30

लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में गांवों में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र, हर तीन लोकसभा के बीच एक मेडिकल कॉलेज, दो करोड़ से अधिक गरीब लोगों के लिए घर बनाने हैं। साथ ही हमें 15 करोड़ घरों में पीने का पानी पहुंचाना है।’’

Independence Day: Home to 2 crore homeless, drinking water to 15 crore houses and a medical college among every three Lok Sabha constituencies | स्वतंत्रता दिवसः 2 करोड़ बेघर को घर, 15 करोड़ घरों में पीने का पानी और हर तीन लोकसभा क्षेत्र के बीच एक मेडिकल कॉलेज

विकास के अपने नजरिये को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश अब विकास के लिये बहुत इंतजार नहीं कर सकता है।

Highlightsहर गांव को ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, आप्टकिल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना है, 50 हजार से ज्यादा नये स्टार्टअप का जाल बिछाना है।वर्ष 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। मोदी ने कहा, ‘‘हमें सभी की भागीदारी के साथ देश को आगे बढ़ाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 2022 तक देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने और लोगों के जीवन-स्तर में सुधार के इरादे से आधुनिक सुविधाओं वाले वेलनेस सेंटर के साथ स्वास्थ्य केंद्र बनाने, हर तीन लोकसभा के बीच चिकित्सा कॉलेज बनाने तथा दो करोड़ से अधिक गरीब व बेघर परिवारों के लिये मकान बनाने जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किये।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में गांवों में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र, हर तीन लोकसभा के बीच एक मेडिकल कॉलेज, दो करोड़ से अधिक गरीब लोगों के लिए घर बनाने हैं। साथ ही हमें 15 करोड़ घरों में पीने का पानी पहुंचाना है।’’

अन्य लक्ष्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सवा लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनानी हैं। हर गांव को ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, आप्टकिल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना है, 50 हजार से ज्यादा नये स्टार्टअप का जाल बिछाना है। इसके लिये आजादी के 75 साल बहुत बड़ी प्रेरणा है।’’

वर्ष 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। मोदी ने कहा, ‘‘हमें सभी की भागीदारी के साथ देश को आगे बढ़ाना है। हमें देश में बदलाव लाना है...।’’ लोगों के जीवन को सरल बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमें ऐसा परिवेश बनाना होगा जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारों का सामान्य नागरिक के जीवन में दखल कम हो और लोगों के लिये अपनी जिंदगी के निर्णय करने और आगे बढ़ने के लिये सारे रास्ते खुले हों...उन पर सरकार का दबाव नहीं हो लेकिन मुसीबत के समय सरकार का अभाव भी नहीं दिखे।’’

विकास के अपने नजरिये को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश अब विकास के लिये बहुत इंतजार नहीं कर सकता है। हमें प्रगति चाहिए लेकिन वह धीरे-धीरे नहीं हो। हमें लंगी छलांग लगानी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को वैश्विक मानकों के बराबर लाने के हमें आधुनिक बुनियादी ढांचा करना होगा...इसके लिये हम 100 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और जीवन में नई व्यवस्थाएं विकसित होंगी।’’ 

Web Title: Independence Day: Home to 2 crore homeless, drinking water to 15 crore houses and a medical college among every three Lok Sabha constituencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे