कश्मीर में भव्य तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उप राज्यपाल ने 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:17 IST2021-08-15T20:17:29+5:302021-08-15T20:17:29+5:30

Independence Day celebrated in a grand manner in Kashmir, Lieutenant Governor unfurls 100 feet high tricolor | कश्मीर में भव्य तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उप राज्यपाल ने 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया

कश्मीर में भव्य तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उप राज्यपाल ने 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया

श्रीनगर, 15 अगस्त कश्मीर में पिछले 30 वर्षों में रविवार को सबसे भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की और बाद में उन्होंने शहर के ऐतिहासिक हरी पर्वत किले में 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया।

घाटी में कई जगह स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों में छोटे स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए जबकि जिला मुख्यालयों में भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया। दिन के दौरान मूसलाधार बारिश के बावजूद पूरी घाटी में स्वतंत्रता दिवस परेड और ध्वजारोहण समारोह आयाजित किए गए।

सिन्हा से सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, '' 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर में शक्ति पीठ, हरि पर्वत पर 100 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे को जम्मू-कश्मीर की अदम्य भावना को समर्पित किया। यह भारतीय सेना, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया, नवीन जिंदल, सीआरपीएफ, एसएमसी और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की गरिमापूर्ण पहल है।''

इस साल का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में अलग रहा क्योंकि पहली बार जिला विकास परिषद के अध्यक्षों ने संबंधित जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया। कश्मीर में 1990 में आतंकवाद के पैर पसारने के बाद से इस बार सबसे भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Independence Day celebrated in a grand manner in Kashmir, Lieutenant Governor unfurls 100 feet high tricolor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे