Independence Day: पीएम मोदी बोले- देश आज नेहरू, पटेल, बाबासाहेब का ऋणी, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

By विनीत कुमार | Updated: August 15, 2021 09:01 IST2021-08-15T08:34:01+5:302021-08-15T09:01:39+5:30

Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही। जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें।

Independence Day 2021: PM Narendra Modi Red fort speech 10 important points | Independence Day: पीएम मोदी बोले- देश आज नेहरू, पटेल, बाबासाहेब का ऋणी, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से दिया भाषण (फोटो- एएनआई)

Highlightsलाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 8वीं बार किया संबोधित।पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों और वैज्ञानिकों के योगदान को याद किया।पीएम ने साथ ही ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का भी जिक्र किया।

Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को आज 8वीं बार संबोधित किया। देश इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस विशेष मौके पर पूरे देश में 'अमृत महोत्सव' भी मना रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी से लेकर ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का भी जिक्र किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया। साथ ही सरदार पटेल और बाबासाहेब अम्बेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि देश इन सभी का ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में और क्या कुछ कहा, जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें---

Independence Day: लाल किला पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है।

2. प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्स, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं।

3.  हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। 

4. देश मे कल ही एक भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

5. हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है। भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है।

6. अब हमें सैचुरेशन की ओर जाना है। शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो, शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।

7. जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ रहा है। एक ओर लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है। 

8. देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। आने वाले साल में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ाना है। हमें उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी। उन्हें जरूर देश का गर्व बनना चाहिए।

9. भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को समग्र रूप में सभी तक पहुंचाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है।प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान 100 लाख करोड़ का होगा। देश ने साथ ही संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होगी।

10. आज हमें प्रतिज्ञा लेनी होगी कि भारत की आजादी के 100 साल पूरा होने तक देश उर्जा क्षेत्र में स्वतंत्र हो जाए। क्लाइमेंट चेंज के दौरे में मैं आज नेशनल हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा कर रहा हूं। हमें भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात के केंद्र के तौर पर विकसित करना है।

Web Title: Independence Day 2021: PM Narendra Modi Red fort speech 10 important points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे